NEET UG Paper Leak: लातूर से गिरफ्तार किए गए दो शिक्षक, हरियाणा,बिहार के बाद महाराष्ट्र से निकला कनेक्शन
NEET UG Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। छात्र पेपर लीक को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो इस मामले पर सियासत भी खूब हो रही है। विपक्ष लगातार पेपर लीक को लेकर सरकार को घेर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बिहार सहित कई राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
बिहार के बाद अब इस मामले का महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, नांदेड़ एटीएस ने दो शिक्षकों को महाराष्ट्र के लातूर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है जो दो शिक्षक गिरफ्तार हुए हैं उसमें एक लातूर और दूसरा सोलापुर में काम करता है। दोनों ही जिला परिषद स्कूल के शिक्षक हैं। इन दोनों शिक्षकों का नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं। संजय जाधव जो है वो सोलापुर जिले के टाकली में एक जिला परिषद स्कूल का शिक्षक है और चाकूर तालुका के बोथी का रहने वाला है। तो वहीं जलील पठान लातूर के पास कातपुर में एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं। दोनों लातूर में प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाते हैं।
दोनो शिक्षकों से पूछताछ जारी
नीट परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य भर के छात्र लातूर में आते हैं। कहा जा रहा है कि जांच एजेंसियों को इसी का फायदा उठाते हुए नीट परीक्षा का पेपर लीक करने का रैकेट लातूर में चलाने का शक है। फिलहाल दोनो शिक्षकों से पूछताछ जारी है। फिलहाल नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है।
इन राज्यों से भी जुड़ चुके तार
वहीं नीट पेपर लीक का कनेक्शन इससे पहले बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से सामने आ चुका है। इन राज्यों से कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वहीं अब इनके अलावा अन्य राज्यों से भी पेपर लीक के तार जुड़ रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply