AFG vs AUS: T20 विश्व कप में हुआ बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने 7 बार की चैंपियन को 21 रनों से चटाई धूल
T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बड़ा उलटफेर करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से मात दी। इस मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर बनाया था।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए। इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके और एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए है।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के आगे टेके घुटने
अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी दिग्गजों से भरी कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 19.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं कप्तान मिचेल मार्श 12 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर ट्रेविस हेड खाता तक नहीं खोल पाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान से खाई मात
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 बार की विश्व कप चैंपियन रह चुकी है। लेकिन वह अफगानिस्तान के सामने मेमना बन गई। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। वह 6 बार वनडे विश्व कप का टाइटल जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987,1999,2007,2015 और 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply