मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर पुलिस का शिकंजा, भगोड़ा घोषित करने के साथ ही रख दिया इतना इनाम

Afshan Ansari: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की भी अब मुसीबत बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने अफशां को भगोड़ा घोषित किया है। गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें सबसे ऊपर अफशां अंसारी का ही नाम है। इसके साथ ही अफशां पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। बीते कई सालों से अफशां फरार हैं और सूबे की पुलिस अफशां समेत तमाम अपराधियों को धर-दबोचने की कोशिश में हैं। कई ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। मुख्तार अंसारी की मौत के दौरान भी अफशां अंसारी फरार रही थीं। अहम ये है कि यूपी पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रही है।
मुख्तार अंसारी की मौत पर हुआ था बवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और माफिया रहे मुख्तार अंसारी की मौत बीते साल दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। मुख्तार अंसारी की मौत पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए और इस मुद्दे पर सियासी पारा भी काफी चढ़ा था। दरअसल, मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की मिलीभगत से अंसारी की हत्या की गई। मुख्तार अंसारी के परिजनों ने हत्या को साजिश बताते हुए जांच की मांग की थी। परिजनों ने इस मामले की न्यायिक जांच किए जाने की बात कही थी। हालांकि, जब खूब बवाल हुआ था इस मामले में मजिस्ट्रेट की जांच हुई और रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी।
अपराधियों पर सख्त हैं योगी
अहम ये है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कहते रहे हैं कि प्रदेश की मौजूदा सरकार की अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। योगी ने कहा है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply