पीएम मोदी के हिसार दौरे पर कुमारी शैलजा बड़ा बयान, कहा- हरियाणा को कोई नया तोहफा नहीं दिया

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में सांसद कुमारी शैलजा ने जनता दरबार लगाया। सांसद सुविधा केंद्र में कुमारी शैलजा के समक्ष लोगों ने समस्याएं रखी। इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सांसद सुविधा केंद्र में नहीं कोई सुविधा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। कल जिला प्रशासन के साथ मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगी। इसके साथ ही HKRN के अंतर्गत हटाए जाने वाले अध्यापकों ने कुमारी शैलजा को सौंपा ज्ञापन।
कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अब HKRN कर्मचारियों को हटाने में जुटी। कर्मचारियों को हटाने के पीछे सरकार की क्या मंशा।उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आज हर वर्ग परेशान हो रहा है। इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने प्रदेश की शिक्षा नीति पर उठाए सवाल। हरियाणा प्रदेश में न तो पूरे स्कूल और न ही स्टूडेंट है। सरकारी स्कूलों की हालात को सरकार बदलना चहिए।सरकारी स्कूलों में सरकार सुविधाएं प्रदान करे। कुमारी शैलजा ने कांग्रेस संगठन में कमी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि संगठन में कमी की वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ। पिछले 12सालों से कांग्रेस में संगठन की कमी से पार्टी को नुकसान हुआ। इस साल में कांग्रेस का संगठन पूरा किया जाएगा। कांग्रेस अधिवेशन में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मंथन हुआ।
मोहन बड़ोली पर लगे रेप के आरोपों पर बोलीं कुमारी शैलजा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर एक महिला द्वारा रेप के आरोप पर कुमारी शैलजा ने कहा कि बेहद शर्मनाक वाकया है। एक तरफ तो भाजपा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के नारे देती है तो वही दूसरी और बेटियां ही सुरक्षित नहीं है। कुमारी शैलजा ने मामले की जांच की मांग उठाई। जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष का फैसला करेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का चयन भी जल्द होगा।
पीएम मोदी के हिसार दौरे पर बोलीं कुमारी शैलजा
हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात देने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को कोई नया तोहफा नहीं दिया। हरियाणा को पीएम नरेंद्र मोदी से नए पैकेज की उम्मीद थी। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से हरियाणा के लोगों को निराशा मिली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को कुछ देने की बजाए केवल कांग्रेस को कोसते ही रहे।
Leave a Reply