MP Election 2023: बीजेपी नेता के टिकट मिलने का जश्न मातम में हुआ तब्दील, अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की अचानक हुई मौत
MP News: मध्य प्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने बीते दिन उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। सोमवार शाम सीहोर विधानसभा सीट से से सुदेश राय के भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर जश्न मनाया जा रहा था। इसी बीच बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष शमा पठान की मौत हो गआ। दरअसल, शमा पठान आतिशबाजी की सामग्री लेने ही निकले ही थे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। जिसके बाद जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
अचानक बिगड़ी तबीयत
शमा पठान कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मना रहे थे उनके साथ जमकर आतिशबाजी कर रहे थे इसी दौरान पटाखे खत्म होने पर नजदीकी पिपलिया मीरा में आतिशबाजी सामग्री लेने के लिए निकले और तबीयत बिगड़ने पर अचानक रास्ते में मौत हो गई। सीहोर जिले में BJP ने सीहोर सीट से विधायक सुदेश राय, इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा और बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
4 राज्यों में हुई तारीखों की घोषणा
गौरतलब है कि बीते दिन, चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश और 4 अन्य राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।इसके साथ ही भाजपा अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले, भाजपा ने 79 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें 39-39 उम्मीदवारों की दो सूची और एक उम्मीदवार की तीसरी सूची शामिल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply