बिहार में 3 करोड़ नौकरियां कैसे आएंगी? तेजस्वी यादव ने दे दिया जवाब, बोले - ब्लू प्रिंट तैयार, जल्द पेश करेंगे
 
                
Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने हाल ही में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा किया है, जो राज्य की लगभग 3 करोड़ परिवारों को प्रभावित कर सकता है। इस वादे पर विपक्षी एनडीए गठबंधन की ओर से कड़ी आलोचना हो रही है, जहां इसे 'असंभव' और 'चुनावी जुमला' बताया जा रहा है। लेकिन तेजस्वी ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि वे जल्द ही इस योजना का पूरा ब्लू प्रिंट जनता के सामने रखेंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तेजस्वी यादव ने 09 अक्टूबर को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी, तो 20 दिनों में एक विशेष कानून बनाकर 20 महीनों के भीतर हर ऐसे परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां अभी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। उन्होंने इसे 'जश्न ऑफ बिहार' (JOB) का नाम दिया, जिसमें राज्य में उद्योग-धंधे, आईटी पार्क, एसईजेड और कृषि-आधारित इकाइयां स्थापित करने की बात कही गई। इस वादे को उन्होंने बिहार के विकास का रोडमैप बताया, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर केंद्रित होगा।
तेजस्वी यादव के इस वादे के बाद से उनकी आलोचना की जा रही है। एनडीए नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूछा कि 12 लाख करोड़ रुपये कहां से आएंगे, जबकि बिहार का कुल बजट सिर्फ 2.78 लाख करोड़ है। इसके अलावा जेडीयू और बीजेपी के प्रवक्ताओं ने इसे 'असंभव' करार दिया, क्योंकि पूरे देश में सरकारी नौकरियां सिर्फ 2.65 करोड़ हैं। तो वहीं, चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि बिहार में लगभग 2.76 करोड़ परिवार हैं और मौजूदा सरकारी कर्मचारियों की संख्या 20 लाख से कम है, जिससे 2.56 करोड़ नई नौकरियां देने की जरूरत पड़ेगी।
'ब्लू प्रिंट तैयार, जल्द पेश करेंगे' - तेजस्वी यादव
दूसरी तरफ, आज 27 अक्टूबर को दिए एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने इन सवालों का सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा 'तीन करोड़ नौकरी कैसे देंगे...इसका ब्लू प्रिंट जनता के सामने जल्द ही रखेंगे।' उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार जब उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विशेषज्ञों ने इसे असंभव बताया था, लेकिन अब वही लोग 1 करोड़ नौकरियों की बात कर रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी टीम ने इस पर काम किया है और यह पूरी तरह संभव है।
उन्होंने आगे कहा कि संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की भी योजना है और उनकी प्राथमिकताएं 'पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई' हैं। तेजस्वी ने जोर दिया कि चुनाव अधिसूचना के बाद पूरा रोडमैप जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार को राष्ट्रीय विकास से जोड़ने की दृष्टि शामिल होगी। इतना ही नहीं, उन्होंने नीतीश सरकार को 'विजनलेस' बताया और कहा कि अपराध बढ़ने से राज्य की छवि खराब हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार हर घर में रोजगार पहुंचाएगी और शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार करेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
Leave a Reply