मुख्तार अंसारी की जमीन हुई गरीबों के नाम, यूपी सरकार ने घर निर्माण को दी मंजूरी
Up News: मुख्तार अंसारी तो बांदा जेल में बंद है लकिन उनका आलीशान बंगला यूपी सरकार के अंडर में है। बता दें कि यह बंगला उनके कब्जे जमीन पर बनाया गया है। जिसको लेकर अब यूपी सरकार ने आदेश जारी किए है कि इस पर गरीब लोगों के घर बनाए जाएंगे। यूपी सरकार ने निर्माण की मंजूरी भी दे दी है।
अब अंसारी के कोठी वाली जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर
दरअसल मुख्तार अंसारी हत्या के मामले में जेल में बंद है। वहीं सरकार ने अंसारी के संपत्ति पर जब्त कर लिया था। जिसमें लखनऊ की एक कोठी भी शामिल है। लेकिन अब इस कोठी की जमीन को यूपी सरकार ने गरीबों के नाम कर दी है। उस जमीन पर गरीबों के आशियाना बनाए जाएंगे। इसके लिए यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया गया है। अब एलडीए इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण करेगी।
तीन साल पर सरकार ने चलाए था बुलडोजर
गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी ने इस संपत्ति को अपने परिवार के नाम करवा दिया था। जिसके बाद एक आलीशान कोठी का निर्माण करवाया था। लेकिन 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद जमीन वापस सरकार के पास चली गई थी। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने 5 अक्टूबर को इस जमीन को एलडीए को देने का आदेश जारी कर दिया। अब इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply