पर्दे पर दिखेगी माइकल जैक्सन की कहानी, पर पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद
Michael Jackson Biopic: सिंगर माइकल जैक्सन जिन्हें किंग ऑफ पॉप भी कहा जाता है। उनकी लाइफ, उनके गाने, उनका डांस और उनके जीवन से जुड़े विवाद सभी पॉप कल्चर का हिस्सा हैं। 2009 में माइकल की अचानक मौत होने से दुनिया भर में उनके फैंस को बड़ा झटका था। लेकिन अब माइकल की जिंदगी बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है। उनकी बायोपिक माइकल का पहला टीजर सामने आ चुका है और ये टीजर आते ही ये विवादों में आ गया।
ऐसे शुरू होता है टीजर
जैक्सन की बायोपिक का टीजर शुरू हुआ जहां एक म्यूजिक स्टूडियो से माइकल का किरदार, लेजेंड म्यूजिक प्रोड्यूसर क्विन्सी जोन्स के साथ कोलेबोरेट कर रहे हैं। ट्रैक तैयार है, जैक्सन को बस अपने वोकल्स की रिकॉर्डिंग शुरू करनी है। सीन कट होता है और माइकल की जिंदगी के शॉट्स शुरू होते हैं। उनके आइकॉनिक आउटफिट, मून-वॉक, ब्रेक डांस, उनकी आइकॉनिक हैट। आगे माइकल बचपन के सीन्स दिखते हैं।
उस दौर के शॉट्स जब वो 6 साल की उम्र में पहली बार अपने भाइयों के साथ जैक्सन 5 बैंड का हिस्सा बने थे। फिर टीनेजर जैक्सन अपनी फेम एन्जॉय करते नजर आते हैं। स्टूडियो एग्जीक्यूटिव्स उन्हें घेरे बैठे हैं। सैकड़ों कैमरों की, चौंधिया देने वालीं फ्लैशलाइट्सऔर फिर आपको दिखते हैं पॉपुलर एक्टर माइल्स टेलर, जो एंटरटेनमेंट लॉयर जॉन ब्रैंका के रोल में हैं। माइकल को ग्लोबल सेनसेशन बनाने में उनके पिता के अलावा, सबसे बड़ा रोल ब्रैंका का माना जाता है।
फैंस ने लगाया आरोप
माइकल जैक्सन की आवाज को लोग आज भी अलग से पहचान लेते हैं। उनकी आवाज का अपना एक सॉफ्ट टेक्सचर था। जाफर के अपने गानों और इंटरव्यू से ये फील होता है कि उनकी आवाज, माइकल जैक्सन के मुकाबले काफी अलग और भारी है। मगर माइकल के टीजर में वो बिल्कुल अपने अंकल जैसे साउंड कर रहे हैं। इसे लेकर कई फैन्स सवाल उठा रहे हैं। फैन्स का आरोप है कि मेकर्स ने माइकल के लिए AI से माइकल की आवाज जनरेट की है, जिसे फिल्म में जाफर के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। माइकल जैक्सन सिर्फ पॉप आइकॉन ही नहीं थे, वो आज भी बहुत सारे लोगों के फेवरेट एंटरटेनर हैं। ऐसे में इन फैन्स की शिकायत समझी जा सकती है।
Leave a Reply