9 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं Mouni Roy, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

Mauni Roy: टीवी के जाने माने शो नागिन से घर घर में पहचान बनाने वाली मौनी रॉय के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल,मौनी रॉय अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। इस बारे में खुद मौनी रॉय ने अपने फैंस से पोस्ट के जरीए खुलासा किया है।
शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर मौनी ने बताया कि अब वह काफी शांति का अनुभव कर रही हैं, पिछले 9दिनों से वह अस्पताल में थीं। मौनी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। मौनी ने अपनी पति सूरज नांबियार का भी आभार जताया। मौनी ने कहा- 9दिन से अस्पताल में हूं, मैं अभी भी इस सोच में हूं कि जितनी किसी बारे में सोच कर मैं अशांत थी, अभी शांति में हूं। ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं वापस घर आ गई हूं। अभी स्लो रिकवरी हो रही है, लेकिन बेहतर स्थिति में हूं। हर गलती के बाद एक अच्छी और बेहतर जिंदगी की तरफ। मैं अपने करीबी और बहुत प्यारे दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने इस समय में मेरी देखभाल की, मुझे ढेर सारा प्यार भेजा आई लव यू गाइज।
पति के लिए जाहिर किया प्यार
वहीं उन्होंने अपने पति सूरज नांबियार के लिए कहा-तुम्हारे जैसा कोई नहीं है, मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी ओम नम:शिवाय। मौनी के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस ने एक्ट्रेस को गेट वेल सून कहा वहीं किसी ने कहा कि हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी सेहत जल्दी ठीक हो जाए।
Leave a Reply