मन की बात कार्यक्रम से पहले वायरल हुई पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर
Mann Ki Baat : रविवार 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वॉर्टर में भी किया गया था. मन की बात के इस कार्यक्रम के लिए बने माहौल के बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी एक रेडियो स्टेशन में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, मोदी आर्काइव नाम के एक ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं, इस फोटो में नरेंद्र मोदी की उम्र कितनी है? दरअसल, ये तस्वीर उस समय की नजर आ रही है, जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे. ये तस्वीर उनके भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक कार्यों को संभालने के दौरान की प्रतीत हो रही है.
लोग लगा रहे प्रधानमंत्री की उम्र का अंदाजा
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रधानमंत्री की तस्वीर पर कई यूजर उनकी उम्र का अंदाजा लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पीएम मोदी की उम्र 40 से 45 के बीच नजर आ रही है. वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र 42 साल बताई है. ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी अपने अनुमान के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर उनकी उम्र का अनुमान लगाया है.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मौजूद मोदी आर्काइव नाम का ये यूजर दावा करता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के सफर को पुरानी तस्वीरों, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, पत्रों, न्यूजपेपर की कटिंग्स और ऐसी ही अन्य चीजों के जरिये प्रदर्शित करता है. बता दें कि मोदी आर्काइव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply