तिलक वर्मा की ‘धीमी रफ्तार’ बनी मुंबई इंडियंस की तीसरी हार की वजह, रिटयर्ड आउट होकर बने गए चर्चा का विषय

Tilak Varma Retired Out: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 16 मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया। इस सीजन मुंबई की यह तीसरी हार है। इस मुकाबले में हार का जिम्मेदार तिलक वर्मा को बताया जा रहा है। साथ ही उन्हें बल्लेबाजी के दौरान 7 गेंद पहले मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया था। यह फैसला जब हुआ, तब दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 203 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। 17 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज वापस लौट गए। नमन धीर और सूर्या कुमार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वहीं, 46 रन बनाकर नमन धीर दिग्वेश राठी का शिकर बन गए। इसके बाद सूर्य कुमार ने अर्धशतक पारी खेली। इसी बीच बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने जिस समय टीम को तेज रन बनाने की जरूरत थी, वह काफी धीमा खेले। जब वह 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर टिके हुए थे। तब टीम ने उन्हें रिटायर आउट करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ दो चौके लगाए।
तिलक वर्मा की धीमी रफ्तार
तिलक वर्मा का स्ट्राइक 108.69 का रहा। जबकि आईपीएल में उनका ओवरऑल स्ट्राइक 143.13 का है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से टीम का हार का समाना करना पड़ा। वैसे तिलका वर्मा शानदार बल्लेबाज है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को अपने दम कर कई मुकाबलों जीत दिलाई है। ऐसे उनका ऐसा प्रदर्शन किसी को समज नहीं आ रहा है कि तिलक वर्मा ऐसा क्यों खेल रहे थे।
Leave a Reply