इंडिया गठबंधन में कांग्रेस का पूरा साथ, लेकिन सीट शेयरिंग पर अटकी बात, जानें कांग्रेस ने कितने सीटों की मांग की
                
India Alliance : लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। कांग्रेस ने भले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से चुनावी मैदान में लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन बना लिया है। लेकिन हाल ही में कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वो किन राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी मगर सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन के पार्टियों के बीच आपसी सहमति नहीं बनती दिख रही है।
India Allianceमें बढ़ रहा आपसी विवाद!
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले ही India Alliance में धीरे-धीरे आपसी विवाद बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे कई राज्यों में बड़े भाई की भूमिका में रहना चाहती है, जबकि कई जगह वह झुकना भी नहीं चाहती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस चाहती है कि सीटों का बंटवारा सही तरीके से हो जाए। मगर वह इन राज्यों के क्षेत्रीय दलों को ज्यादा सीटें भी नहीं देना चाहती है। इस बीच कांग्रेस की अलायंस कमेटी की रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें ये साफ कर दिया गया है कि कांग्रेस किस राज्य में कितने सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
कांग्रेस किस राज्य में कितनी सीटें चाहती है?
कांग्रेस की अलायंस कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 15 से 20 पर चुनाव लड़ना चाहती है... इसके अलावा कांग्रेस महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 16-20 सीटों पर, बिहार की 40 सीटों में से 4-8 सीटों पर और पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 6-10 सीटों पर चाहती है। वहीं, झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर, पंजाब की 13 सीटों में से 6 सीटों पर, दिल्ली की 7 सीटों में से 3 सीटों पर, तमिलनाडु की 39 सीटों में से 8 सीटों पर, केरल की 20 सीटों में से 16 और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर कांग्रेस की नजर है, जहां से वह चुनाव लड़ना चाहती है।
लेकिन, सबसे बड़ी समस्या इस बात की है कि कांग्रेस कई राज्यों में ज्यादा सीटें चाहती है, जो वहां के क्षेत्रीय दलों को भा नहीं रही है। महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक इस पर विवाद चल रहा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और IndIa Alliance का क्या फैसला हाने वाला है ये देकने वाली बात होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply