ललन सिंह ने दिखाई दादागिरी, चुनाव आयोग ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी की। कहा जा रहा है कि उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कथित तौर पर ललन सिंह द्वारा वोटरों पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद ये मामला और बढ़ गया, जिसकी वजह से निर्वाचन आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। आयोग ने कहा है कि वह इस वीडियो की सत्यता और बयान की प्रकृति पर उनका पक्ष जानना चाहता है। ये वीडियो मोकामा में ललन सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है।
आरजेडी ने किया खुलासा
वीडियो को आरजेडी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है। उन्हें घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना। कहां है मरा हुआ आयोग?
प्रियंका भारती ने उठाए सवाल
इस वीडियो को आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी शेयर करते हुए कहा कि यो बयान चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला है और आयोग को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त को टैग करते हुए पूछा कि क्या आप नींद से जाग कर इस महोदय के बाहुबली बोल वाली वीडियो की सत्यता की जांच करेंगे और सही कार्रवाई करेंगे?
जेडीयू ने दी सफाई
वहीं, जेडीयू ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और इसे गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने किसी वर्ग या व्यक्ति को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply