दीप्ति शर्मा की सफलता पर माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा, बोले - बेटी की वजह से ही सम्मान...
Deepti Sharma:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 02 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक पल की हीरो रहीं आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा, जिन्होंने फाइनल में 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुईं। पूरे टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट लेने वाली दीप्ति को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। लेकिन इस जीत की असली मिठास तब उभरी जब दीप्ति के माता-पिता ने अपनी बेटी की तारीफ में पुल बांधे।
माता-पिता की भावुक प्रतिक्रिया
फाइनल खत्म होते ही आगरा के शमशाबाद इलाके में दीप्ति के घर जश्न का दौर शुरू हो गया। पड़ोसी मिठाइयां बांटते रहे, फूल मालाएं पहनाई गईं। लेकिन सबसे मार्मिक पल तब आया जब सुशीला शर्मा ने कहा 'टीम इंडिया की सभी बेटियों ने मेरा सम्मान रखा है। मैंने और मेरी बेटी ने भगवान की जितनी सेवा की, आज वो सफल हो गई। मेरी तपस्या पूरी हुई।' मां ने बताया कि मैच के दौरान वे बार-बार मंदिर जाकर दुआएं मांग रही थीं।
वहीं, पिता श्री भगवान शर्मा आंसुओं से भावुक हो उठे। सड़क पर उतरकर जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा 'दीप्ति पर गर्व है। उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है, हमें अपनी बेटी पर नाज है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सम्मान सिर्फ दीप्ति का नहीं, बल्कि सभी बेटियों का है। उन्होंने आगे कहा कि बेटी की वजह से ही हमें इतना सम्मान मिल रहा है।
दीप्ति शर्मा का क्रिकेट करियर
बता दें, दीप्ति भगवान शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद में हुआ। उनके पिता श्री भगवान शर्मा रेलवे में अधिकारी थे, जबकि मां सुशीला शर्मा एक स्कूल की प्रधानाचार्या हैं। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दीप्ति का जुनून देखकर परिवार ने उनका साथ दिया, लेकिन समाज की पुरानी सोच ने कई चुनौतियां खड़ी कीं। जैसे लड़की को क्रिकेट मत खिलाओ। ऐसी बातें सुनने को मिलती रहीं, लेकिन दीप्ति के बड़े भाई सुमित शर्मा, जो खुद उनके कोच हैं, ने उन्हें प्रोत्साहित किया। 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली दीप्ति ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
2025 वर्ल्ड कप में दीप्ति का प्रदर्शन कमाल का रहा। फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसमें उनकी संयमित पारी ने टीम को मजबूत आधार दिया। फिर गेंदबाजी में उनकी फिरकी ने साउथ अफ्रीका को ध्वस्त कर दिया। यह जीत न सिर्फ क्रिकेट का, बल्कि लैंगिक समानता का भी प्रतीक बनी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply