‘सभी मुसलमान 20-26 जनवरी तक यात्रा करने से बचें...’ सांसद बदरुद्दीन अजमल के विवादित बयान पर गिरीराज सिंह का पलटवार
                
Ram Mandir: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश कर रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम 500 सालों बाद अपने घर लौटेंगे। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें, मुसलमानों से आग्रह किया जा रहा है कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते यात्रा करने से बचें। यह बयान ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल का है। हालांकि, इसको लेकर भाजपा नेता का पलटवार भी सामने आया है।
सांसद बदरुद्दीन अजमलकी मुसलमानों को नसीहत
दरअसल अयोध्या में भगवान के लौटने की खुशी में 7 दिवसीय सामरोह का आयोजन किया गया है। जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है। इसको लेकर अब ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल का कहना है कि सभी मुसलमान से आग्रह करता हूं कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते यात्रा करने से बचें। हालांकि, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है।
20-26 जनवरी तक यात्रा ना करने की दे रहे सलाह
बता दें कि असम के गोलपारा जिले के कदमताल में एक मदरसे के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए अजमल ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है और हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है। 20 से 26 जनवरी तक सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि प्रत्येक मुस्लिम व्यक्ति 20 से 26 तारीख तक कहीं भी यात्रा करने या ट्रेन से यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की बड़ी योजना है। बीजेपी हमारे किसी काम की नहीं बल्कि हमारी मस्जिदों की दुश्मन है। वह हमारे धर्म की दुश्मन है। उनके पास एक बड़ी योजना है। हमें इस योजना को विफल करना है। बीजेपी हमारी जान की दुश्मन है।
BJPसबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है- गिरिराज सिंह
वहीं सांसद अजमल के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। अजमल को बीजेपी से नफरत है, लेकिन बीजेपी को मुसलमानों से नफरत नहीं है। अजमल मुसलमानों को धमका रहा है। लेकिन इकबाल अंसारी भी राम मंदिर कार्यक्रम में जा रहे हैं और वहां पूजा भी करेंगे। तो मुसलमान बीजेपी से कहां डरते हैं? यहां तक कि मुसलमान भी अब ओवेसी और अजमल की बात नहीं सुनते।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply