5 मिनट नहीं, 4 गाने सुनाए...मालती ने खोली अमाल मलिक संग अपने रिश्ते की पोल, कहा- मेरे पापा तक...
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन नए झगड़े और ड्रामे दर्शकों का मनोरंजन बढ़ा रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़े एक प्रोमो में मालती और अमाल के बीच सख्त बहस देखने को मिली। इस प्रोमो में मालती अमाल पर गुस्सा करती नजर आईं और उनके बीच रिश्तों को लेकर कुछ सीक्रेट्स भी खुलते दिखाई दिए। घर के माहौल में यह लड़ाई काफी चर्चा का विषय बन गई है।
मालती ने कैमरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
वीडियो में दिखाया गया कि अमाल कहते हैं कि मालती जी मंडली बैठाकर उनकी बातें शेयर कर रही हैं। शहबाज पूछते हैं कि अमाल ने क्या कहा। तान्या बताती हैं कि बस 5 मिनट का ही मुलाकात हुआ था। इसके बाद अमाल कहते हैं कि मालती दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि मैं बेवकूफ हूं। जवाब में मालती अमाल के पास जाकर कहती हैं कि चार गाने सुनाए हैं, और 5 मिनट का मुलाकात क्या होता है। वह आगे कहती हैं कि उनके पापा तक को पता है कि उन्होंने कब मुलाकात की और कैमरे पर झूठ बोलना बेवकूफी है। मालती का यह जवाब घर के माहौल को और गर्मा देता है।
यूजर्स ने भी शुरू की जमकर चर्चा
मालती और अमाल के बीच हुए इस झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि मालती बहुत कॉन्फिडेंट दिख रही हैं, शायद इसीलिए अमाल अभी तक डर नहीं रहा। वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया कि क्या अमाल और मालती बाहर भी एक-दूसरे को जानते थे। कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद यह अमाल की एक तरफा मोहब्बत है, तो कुछ का कहना है कि कंटेंट के लिए अमाल ज्यादा जरूरी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply