दिल्ली में बड़ा हादसा होने से टला, प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन
Local Train Derailed: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसाहोते-होते टला है। दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन में कई लोगों के सवार होने की भी सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ तब यह ट्रेन पलवल से नई दिल्ली जा रही थी।
इस घटना के बाद रेलवे के डीसीपी ने कहा, ''दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं।''
ओडिशा में भी हुआ था बड़ा ट्रेन हादसा
इससे पहलेभी ओडिशा के बालेश्वर के बाहनगा में 2 जून 2023 को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 230 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं 900 से अधिक घायल हुए थे। इस घटना को भारत में आजादी के बाद से अबतक की सबसे बुरी दुर्घटनाओं में से एक थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply