‘हेमंत सोरेन ने हमारे चम्पाई सोरेन का अपमान किया’ JMM-कांग्रेस-RJD पर जमकर बरसे अमित शाह

Jharkhand elections 2024: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, "हम कानून लाएंगे कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी लड़की से शादी करता है तो लड़की की जमीन घुसपैठिए के नाम नहीं होगी और जो जमीन हड़पी गई है उसे भी भाजपा सरकार वापस दिलाएगी। हम एक कमेटी बनाकर एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे और घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे। हेमंत सोरेन ने हमारे चम्पाई सोरेन का अपमान किया, आप प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करें, चम्पाई सोरेन का सम्मान करने का काम भाजपा करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चंपई सोरेन जी इतने वर्षों तक वफादारी के साथ गुरु जी के साथ रहे, हेमंत जी के साथ रहे, लेकिन जिस तरीके से अपमानित करके चंपई जी को निकाला गया, वह सिर्फ चंपई सोरेन जी का अपमान नहीं है, पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। मुद्दा सिर्फ इतना था कि चंपई सोरेन जी ने कहा, ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए, वो (जेएमएम) भ्रष्टाचार बंद करने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी एक हजार करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया, सेना की जमीन भी हड़प ली, एक हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। ये घोटाले करने वाली सरकार है। एक ओर ये इंडी अलायंस खुद को अपने कार्यकर्ताओं को करोड़पति बनाने के लिए काम करती है, तो वहीं मोदी जी हमारी बहनों को 'लखपति दीदी' बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे।
Leave a Reply