PM मोदी को शिवाजी बताने पर हंगामा, BJP सांसद के बयान पर विपक्ष ने उठाए सवाल

Pradip Purohit Controversial Statement: बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी के रूप में था। इस बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ, जिसके बाद उपसभापति ने इसे कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।
क्या बोले प्रदीप पुरोहित?
बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा, "गिरिजा बाबा नाम के एक संत ने मुझे बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। इसी कारण वह राष्ट्र निर्माण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।"उनके इस बयान को लेकर सदन में हंगामा हुआ और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
विपक्ष का तीखा हमला
बीजेपी सांसद के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "यह छत्रपति शिवाजी महाराज का घोर अपमान है। बीजेपी जानबूझकर महाराष्ट्र और दुनियाभर के शिव प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। पहले मोदी को शिवाजी की मानद टोपी पहनाई गई और अब इस तरह का घिनौना बयान दिया जा रहा है। बीजेपी शिव-द्रोही है, हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और संबंधित सांसद को निलंबित किया जाना चाहिए।"
मुगलों पर बढ़ी बयानबाजी
गौरतलब है कि इन दिनों मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई है। छत्रपति शिवाजी और मराठा साम्राज्य को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है। ऐतिहासिक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज को औरंगजेब का सबसे बड़ा विरोधी माना जाता है, जिन्होंने उनके खिलाफ लगातार संघर्ष किया था।
बीजेपी सांसद के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि इस पर पार्टी का आधिकारिक रुख क्या होगा।
Leave a Reply