Ramlala Pran Pratishtha: पूरा हुआ PM मोदी का संकल्प, रामलला के दर्शन कर तोड़ा 11 दिनों का व्रत
Ram Mandir Pran Prathistha:अयोध्या में पूरे विधि-विधान के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई है। अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर रामलला की पूजा की। पूरे देश ने रामलला की अलौकिक छवि देखी। रामलाल ने पीताम्बर धारण किया हुआ है। राम मंदिर के अभिषेक को लेकर PMमोदी ने विशेष अनुष्ठान किया है। PMमोदी ने 11 दिन का उपवास रखा, जिसे उन्होंने अभिषेक के बाद पूरा किया।
आपको बता दें कि,अनुष्ठान पूरा होते ही PMमोदी ने अपना 11 दिन का उपवास पूरा किया। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद PMनरेंद्र मोदी का व्रत महंत गोविंद देव गिरि ने पूरा कराया। महंत गोविंद देव गिरि ने PMमोदी को अपने हाथों से खाना खिलाया, जिसके बाद उनका व्रत पूरा हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच को संबोधित करते हुए महंत गोविंद देव गिरि ने कहा कि PMमोदी को 3 दिन का उपवास करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने 11 दिन का उपवास किया।
PMमोदी कर रहे थे 11 दिनों तक विशेष अनुष्ठान
PMमोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यम नियमों का पालन कर रहे थे। जिसके तहत वह 11 दिनों तक एक विशेष अनुष्ठान पर थे। अपने खास अनुष्ठान के तहत PMमोदी यम-नियम का सख्ती से पालन कर रहे थे। PMप्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के सबसे अहम नियमों पर खास ध्यान दे रहे थे।
इतने दिनों तक फर्श पर सोते थे,सिर्फ किया केवल नारियल पानी का सेवन
12 जनवरी से शुरू हुआ उनका यम-नियम अनुष्ठान अब पूरा हो चुका है। ऐसे में पीएम मोदी ने इन 11 दिनों तक खाना नहीं खाया। ये नियम एक कठोर तपस्या के समान हैं, जिसके तहत पीएम मोदी उपवास पर थे और दिन में केवल दो बार नारियल पानी पीते थे। साथ ही फर्श पर सोते थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply