आज दिल्ली में होगी I.N.D.I.A की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में I.N.D.I.A की आज पहली बैठक होने जा रही है। यह बैठक एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के दिल्ली में स्थित घर पर होने वाली है। बैठक काफी अहम होने वाली है। इस बैठक में सीट बटंवारे के साथ उम्मीदवारों कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
लोकसभा चुनाव को लेकर आज विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में बैठक कर रहे है। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ अपना एक नेता खड़ा करना। इस बैठक में सबकी रजामंदी सबसे बड़ी चुनौती है। यह बैठक दिल्ली में स्थित शरद पवार के घर पर शाम को होगी। इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता शामिल नहीं होंगे।
कई नेता होंगे शामिल
आपको बता दें कि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं होगी। क्योंकि उन्हें ईडी(ED)के समाने पेश होना है। साथ ही बैठक में CPM की तरफ से कोई हिस्सा नहीं लेगा। क्योंकि उन्होंने अभी तक किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं किया है। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने स्वास्थ्य के कारण बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह बिहार सरकार के मंत्री संजीव झा बैठक में हिस्सा लेंगे।
विपक्ष के हौसले बुलंद
हाल ही हुए उपचुनाव में I.N.D.I.Aगठबंधन को 3 सीटों पर जीत मिली थी। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों के हौसले बुलंद है। इस चुनाव के नतीजे में विपक्षी पार्टियों के उत्साह भऱ दिया। साथ ही विपक्ष के कई नेताओं 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है।
INDIA ब्लॉक की पहली समन्वय समिति की बैठक पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं है। आज की बैठक के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। आगे प्रचार कैसे होगा। रैली का क्या होगा। कौन कौन से मुद्दे हैं जिसे भारत में बिसरा दिया गया है। INDIA की पूरी कोशिश होगी की मुख्य मुद्दों की एक फेहरिस्त हो उसके बाद राज्यों में उस संदेश को लेकर जाया जाए।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply