Israel-Palestine War: एयर इंडिया का बड़ा कदम, इजराइल के लिए उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित

Israel-Palestine War: चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं, जिसमें 300 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि इजराइल किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार है और अब हमास को इसकी कीमत चुकानी होगी।
इस बीच, इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी चरमपंथियों को मार गिराया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी इजरायल और गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकवादी मारे गए हैं।
एयर इंडिया का बयान
इस बीच भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इजराइल के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि के दौरान की गई सभी पक्की बुकिंगों को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
हमास और इजराइल के बीच विवाद
दरअसल, हमास इजराइल राज्य को मान्यता नहीं देता है। हमास की सशस्त्र शाखा को इज़ी अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड कहा जाता है। इसका काम इजरायल में आत्मघाती हमलावर भेजना है। हमास ने इसराइल पर अपने हमलों को बदला बताया है। हमास के लड़ाकों ने इजराइल को नष्ट करने की कसम खाई है। वहीं, इजराइल इसे धोखा बताता है। इसके साथ ही अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, मिस्र और जापान जैसे देश हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं। जबकि रूस, सीरिया, चीन और ईरान जैसे देश इसे आतंकवादी संगठन नहीं मानते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply