Air Force Day :72 साल बाद वायु सेना ने बदला अपना ध्वज, जानें नए झंडे में क्या हुआ बदलाव

Air Force Day :देशभर में आज वायु दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी। लेकिन वायु सेना ने इस खास मौके पर अपने ध्वज में कुछ बदलाव किए है। बता दें कि आजादी के बाद यह पहली बार वायु सेना ने अपने ध्वज में बदलाव किया है। प्रयागराज के बमरौली मध्य वायु कमान मुख्यालय पर वायु सेना दिवस पर इसका अनावरण किया। 72 वर्ष के बाद वायु सेना ने अपने झंडे में परिवर्तन किया है। पहले इसे रॉयल फोर्स के नाम से जाना जाता था। इसके बाद रॉयल इंडियन एयफोर्स नामकरण किया गया। देश की आजादी के बाद 1950 में रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स नाम दिया गया और झंडा भी बदला गया।
वायु सेना के ध्वज में बदलाव
दरअसल अब वायुसेना को भी नया ध्वज मिल गया है। प्रयागराज में वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किया। यहां मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में आयोजित वायुसेना की परेड के बाद वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण होगा।वायुसेना के ध्वज का अनावरण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी में हुआ। वायुसेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए नया एलएएफ ध्वज बनाया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर करने के साथ अपने पोस्ट में कहा कि वायु योद्धाओं की महान सेवा और बलिदान सुनिश्चित करता है कि हमारा आसमान सुरक्षित है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को भारतीय वायु सेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply