Union Budget 2024: टैक्स में छूट से लेकर PM किसान योजना तक, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
Budget 2024: केंद्र में मोदी सरकार जल्द अपना बजट पेश करने वाले हैं। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट 2024 में टैक्स में छूट बढ़ा सकती हैं, जो पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए पहली बार है। वहीं मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट 2024 करदाताओं को राहत दे सकता है।
बता दें कि केंद्रीय एक नए टैक्स ब्रैकेट पर विचार कर रही है।, हालांकि, इस पर अब भी चर्चा चल रही है और अंतिम फैसला बजट पेश होने के दौरान किया जा सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि इन टैक्स चेंजेज से संभावित राजस्व घाटे के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पादन के 5.1प्रतिशत के अपने फाइनेंशियलघाटे के टारगेट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम किसान योजना के बढ़ सकती है राशि
जानकारी के मुताबिक, सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। सालाना 6000रुपए की राशि को बढ़ाकर ₹8000तक किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार किया जा सकता है। अब इस सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000रुपए की राशि हर चार महीने पर 2000के रूप में दे रही है।
इन टैक्सपेयर्स को भी मिल सकती है छूट
वही पर्सनल टैक्स पेयर के लिए सबसे बड़े चिंता उनसे मिलने वाले टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी रही है, जो वास्तव में हाल के वर्षों में कॉर्पोरेट इनकम सेम मिले होने वाले टैक्स कलेक्शन इससे अधिक हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023 24 मैं नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपए था, जबकि नेट पर्सनल टैक्स कलेक्शन 10.44 लाख करोड़ रुपये था। अब ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसे भी लेकर छूट का ऐलान किया जा सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply