क्या होली पर खत्म हुआ अनिल विज की नाराजगी? आवास पर मिलने पहुंचे मनोहर लाल, गले मिले लगाया गुलाल

Manohar Lal Meets Anil Vij: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात के 3 दिन बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी यहां उनसे मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। चंडीगढ़ से करनाल जा रहे खट्टर अंबाला छावनी में विज के आवास पर रुके। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
निर्णय लेते समय सलाह न लेने से नाराजगी
इससे पहले शुक्रवार को सैनी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विज से मुलाकात की थी, जो इस बात से नाराज बताए जा रहे हैं कि पार्टी ने खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला करते समय उनसे सलाह नहीं ली। परामर्श नहीं लिया गया। विज से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में खट्टर ने कहा कि वह चंडीगढ़ से करनाल जा रहे थे। खट्टर ने कहा, ''मैं होली के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देने आया था।'' उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक कैबिनेट सहयोगी रहे और मुलाकात के दौरान हमने कुछ पुरानी यादें साझा कीं।
जब खट्टर से पूछा गया कि क्या विज नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। खट्टर ने यह भी कहा कि वह नियमित अंतराल पर उनसे मिलते रहे हैं। खट्टर ने कहा, ''राज्य में हालिया घटनाक्रम के बाद भी मैं उनसे मिला, हमारी फोन पर भी बातचीत होती रही।''
मैं आशीर्वाद लेने आया हूं- सीएम सैनी
शुक्रवार को यहां विज से उनके आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था, "मैं यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में हमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतनी हैं।" इसी महीने लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बीजेपी ने खट्टर को हटाकर ओबीसी नेता सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया।
Leave a Reply