Delhi Borewell Accident: बोरवेल में गिरे युवक की हुई मौत, हादसे की जांच के आदेश
Delhi Borewell Acccident: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है दरअसल, दिल्ली के केशवपुर मंडी इलाके में 4-फीट गहरे बोरवेल में एक युवक गिर गया था। अब खबर आ रही है कि जल बोर्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक को दोपहर तीन बजे बाहर निकाल लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर निकालने के बाद वह मृत पाया गया। फिलहाल उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। जबतक युवक बाहर नहीं आया था, तब तक यह संशय बना हुआ था कि आखिर बोरवेल में अंदर है कौन?
मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक्स पर दी जानकारी
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना नेएक्स पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी देते हुए लिखा,' 'बोरवेल फंसे व्यक्ति की मौत हो गयी है। बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे- इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया।
मृत पाया गया शख्स
केशोपुर बोरवेल में युवक गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा था। बता दें, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान NDRF के साथ-साथ स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम, एम्बुलेंस और ऐसी आपदा के वक्त सेवाएं देने वाली अन्य संस्थाएं भी मौजूद रही। जब तक शख्स बहार नहीं निकला था तब तक उसकी पहचान को लेकर संशय बना रहा। बोरवेल से युवक के बहार निकालने के बाद युवक मृत पाया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply