Haryana News: अभय चौटाला का सरकार पर तीखा हमला, सीएम के लिए कही बड़ी बात

करनाल: ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला परिवर्तन यात्रा लेकर अलग अलग जिलों में जा रहे हैं, उनकी परिवर्तन यात्रा करनाल में है, जहां वो बार एसो के कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सीएम सारा दिन सैर सपाटा करते रहते हैं, सीएम को लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए । सीएम मनोहर लाल एक तानाशाह हैं,अपने आपकोबादशाह की तरह समझते हैं। अभय चौटाला ने कहा कि सीएम के पद पर बैठने के बाद उनमें गरूर आ गया है। मनोहर लाल सीएम के पद पर बने रहने के काबिल नहीं हैं।
वहीं हाईकोर्ट से सुरक्षा बढ़ाने के आदेश पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने धमकी के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सरकार की तरफ से कोर्ट में बार बार कहा गया कि सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कोर्ट में सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि अभी तक कोई हमला नहीं हुआहै।सरकार तो इंतजार में कि अटैक हो फिर सुरक्षा बढ़ाएं। मुझे किसी से कोई डर नहीं है, मेरे साथ पब्लिक है।
गोरक्षक और बजरंग दल वाले सरकारी गुंडे हैं
वहीं नूह में जो जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने वहां पर दहश्त फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। प्रशासन की तरफ से नूंह में जिंदगी पटरी पर नहीं आई, बल्कि ये ज़िंदगी कोर्ट की वजह से आई है। गोरक्षक और बजरंग दल वाले सरकारी गुंडे हैं। हमारी सरकार बनी तो इनके साथ काफी सख्ती के साथ पेश आएंगे। सरकार ने गुंडों के माध्यम से हरियाणा को बर्बाद करने का ठेका लिया हुआ है। कोई गाय, भैंस लेकर जाता है तो उनकी जेब काट लेते हैं ये गौरक्षक दल के लोग है।
सीएम पर कसा तंज
वहीं सीएम के जन संवाद पर अभय चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम स्वाद लेते हैं लोगों केये ऊपर से आया हुआ नेता है। वहीं कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है , लोगों से कांग्रेस को कोई मतलब नहीं, कांग्रेस सिर्फ अखबारों तक सीमित है।
Leave a Reply