HARYANA NEWS : कांग्रेस से मेल नहीं खाता इनेलो का डीएनए- ओपी धनखड़
HARYANA NEWS : पूर्व सीएम चौ.ओमप्रकाश चौटाला के उस बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चुटकी ली है जिसमें चौटाला ने भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का संदेश दिया है। इसी सवाल का तपाक से जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और इनेलो का डीएनए अलग-अलग है जोकि आपस में मेलनहीं खाता। धनखड़ ने कहा कि इनेलो भाजपा के साथ तो आ सकती है लेकिनकांग्रेस के साथ कतई नहीं।
धनखड़ झज्जर के गांव डीघल में अमित डीघलद्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने नसिर्फ अमित डीघल के कार्यालय उद्घाटन किया,बल्कि अमित डिघल की तरफ से उनछात्राओं को साईकिल भी वितरित की जोकि गांव से कई-कई किलोमीटर दूरस्कूल-कॉलेज में पढऩे जाती है। इस दौरान उन्होंने जेजेपी छोडऩे वाले करीबपांच दर्जन कार्यकर्ताओं को भाजपा में भी शामिल कराया। यहां बाद मेंमीडिया के रूबरू होकर धनखड़ ने किसानों से आहवान किया कि वह विपक्ष केबहकावे मे आकर अपनी फसलों पर ट्रैक्टर न चलाए।
उन्होंने कहा कि किसानोंके लिए कांग्रेस के वहीं नेता पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जानेकी मांग कर रहे है जिनके कार्यकाल में किसानों को ढाई-ढाई रूपए के चैकमुआवजे के रूप में दिए जाते थे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धनखड़ नेकहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति की है। मध्यप्रदेश और राजस्थानमें भी कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की बात कह कर सत्ता हथियाई थी।लेकिन बाद में कांग्रेस अपने वायदे से मुकर गई।
उन्होंने किसानों सेआहवान किया कि वह अपनी बर्बाद फसलों की गिरदावरी जरूर कराए। क्योंकिमुआवजा गिरदावरी और सर्वे से ही मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि देश मेंकिसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा हरियाणा में ही सरकार दे रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply