Haryana News: बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हुड्डा ने साधा निशाना, ‘गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी’

हिसार: हरियाणा में हिसार में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, ''राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हुड्डा ने साधा निशाना
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2014 में जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, नौकरी देने में नंबर 1 था। आज वो हरियाणा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 पर पहुंच गया। महंगाई आसमान छू रही है। आज हर वर्ग मौजूदा सरकार से विमुख हो चुका है। स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं, थानों में पुलिस नहीं। भारी भीड़ से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज इस जनसमुद्र के जोश और समर्थन को देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब तक हम विपक्ष थे, लेकिन अब विकल्प हो गए हैं।
उदयभान ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार को बताना होगा HPSC, HSSC के पर्चे क्यों लीक हुए। भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न क्यों रिपीट हुए। हरियाणा में करीब 2 लाख पद खाली क्यों हैं। प्रदेश में बेतहाशा महंगाई क्यों है।
‘चुनावों में हरियाणा की जनता चुन-चुनकर करेगी’
उदयभान ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना में गरीबों के लिए 1 लाख 32 हजार मकान आये थे, उसे क्यों सरेंडर कर दिया। पीपीपी के नाम पर 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटने, 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काटने का जो महापाप इस सरकार ने किया है। उसका हिसाब आने वाले चुनावों में हरियाणा की जनता चुन-चुनकर करेगी।
Leave a Reply