Gurugram Crime: 10 करोड की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, 6 आरोपी गिरफ्तार
Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर थाना पुलिस ने दो महिलाओं को उनके चार साथियों संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने देश के हर कोने में हजारों लोगों को चूना लगाया है। पुलिस ने जांच के दौरान इन आरोपियों से 2857वारदातों का खुलासा किया है। साइबर जांच के दौरान पाया गया कि इन आरोपियों द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे करीब 10 करोड़ 36लाख रुपए के फ्रॉड किया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपियों द्वारा साइबर फ्रॉड के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते थे।
डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन की मानें तो इन आरोपियों द्वारा साइबर थाना वेस्ट और मानेसर क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनके खिलाफ गुड़गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश के अलग-अलग हिस्सों में 2857मामले दर्ज हैं। इनमें से आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में 9मामले दर्ज हैं। जब इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से बरामद मोबाइलों की जांच की गई तो पाया गया कि इन्होंने लोगों कों अलग-अलग तरीकों से 10करोड़ 36लाख रुपए का चूना लगाया है।
आरोपियों की पहचान कुमारी उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा, अकीब सहित एक नाबालिग के रूप में हुई है। आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, आईफोन बेचने के नाम पर, नौकरी दिलाने और टेलीग्राम और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के साथ ही बारकोड भेजकर बैंक खाता खाली करने जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
शातिर ठग लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे थे
आपको बता दें कि आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को अलग-अलग तरीके से अपने जाल में फंसाकर यह शातिर ठग लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे थे। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बरामद मोबाइल की जांच की तो पाया गया कि यह मोबाइल 2800 से ज्यादा वारदातों में प्रयाेग किए गए हैं। इस संदर्भ में संबंधित राज्यों व जिलों की पुलिस से पत्राचार कर उन्हें सूचित कर दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply