हरियाणा में पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने महिलाओं को किया सम्मानित, भेंट की डायरी और पेन

Haryana: पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेत्री कैलाशो सैनी ने बाबैन व शाहबाद में मोटे अनाज को लेकर महिलाओं को प्रेरित कर महिलाओं को सम्मानित किया। शाहबाद में पहुंचने पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी का शाहबाद मंडल महिला अध्यक्ष भावना ने स्वागत किया।इस दौरान पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि मोटे अनाज को लेकर वह कुरुक्षेत्र लोकसभा में महिलाओं को पिछले कई दिनों से लगातार प्रेरित कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को खाने से हमारे शरीर से बीमारियां दूर भागती और शरीर भी तंदुरुस्त होता है।
महिलाओं को दिया डायरी और पेन
कैलाशो सैनी ने महिलाओं को डायरी और पेन भी दिए। ताकि महिलाएं आज से ही डायरी में लिखें की वह कब और कितना मोटा अनाज अपने बच्चों को और खुद इस्तेमाल कर रहे हैं। और मोटे अनाज से होने वाले फायदों को भी वह डायरी में नोट करें। इसको लेकर भी महिलाओं को प्रेरित किया गया है ।
आगे बढ़ने के लिए कर रहीं प्रेरित
उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रही हैं और साथ में जो लोग सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं उनको भी वह सम्मानित कर रही हैं।
Leave a Reply