HIMACHAL NEWS: मनोहर हत्याकांड मामले में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मामले की सही दिशा में नहीं हो रही जांच
शिमला: चंबा में मनोहर हत्याकांड को लेकर सियासी संग्राम भी शुरु हो गया है। बीजेपी इस हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की मांग कर रही है। विपक्ष ने सरकार पर ऐसे हालतों के लिए लचर कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री की 98 प्रतिशत हिंदुओं पर जीत के बयान को जिम्मेदार बताया है।
केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने शिमला संसदीय क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन शिमला में हुआ। सम्मेलन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 98 प्रतिशत हिंदुओं को हराने जेसे बयानों के परिणाम सामने हैं। हमने एनआईए जाँच की माँग की है। सरकार मामले की एनआईए जाँच करवाए।
पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार पूछ रहे हैं कि भाजपा विरोध क्यों कर रही है, इस तरह के जघन्य अपराध हो रहा है तो हम विरोध भी ना करें। डीजीपी छुट्टी पर है पर डीजीपी का चार्ज किसको दिया पता नहीं है। जो अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर देख रहे हैं वह राजनीतिक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्हे समझना चाहिए की किस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए। प्रदेश में सरकार उनकी है इसलिए जांच कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हर काम में पारदर्शिता आई है। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए है ऐसे में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों का सम्मेलन हुआ है जिसमें व्यापारियों के साथ चर्चा की गई है। मोदी सरकार को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। 2024 में एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply