जातिगत जनगणना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बयान, कहा- ‘ऐसी कोई मांग हमारे यहां नहीं’

Haryana News: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल विधानसभा के साथ साथ लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच करनाल में जातिगत जनगणना पर बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, "जिस प्रकार की मांग बाकी प्रदेशों में है ऐसी कोई मांग हमारे यहां नहीं है। हमारे यहां मांग इसलिए नहीं है क्योंकि हमारे यहां समाज के हर वर्ग में जरूरतमंद की पहचान कर ली गई है और ये जाति से ऊपर उठ कर की गई।”
जो ठीक होगा पार्टी तय करेगी’
वहीं आजतक से बात करते हुए मनोहर लाल ने सीएम के फेस के बारे में बताया था। हरियाणा के सीएम ने कहा था कि यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई व्यक्ति खुद से यह तय नहीं करता है। इसके साथ ही हरियाणा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की खबरों के बारे में खट्टर ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है जो ठीक होगा पार्टी तय करेगी।
लोकसभा और हरियाणा चुनाव पर कही ये बात
इसके अलावा जेजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी कोई ऐसा फैसला नहीं है, लेकिन आलाकमान तय करेगा, अभी हम मिलकर सरकार चला रहे हैं। मनोहर लाल ने हरियाणा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर भी अपनी बात रखी। मनोहर लाल ने कहा है कि यह फैसला चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का है. हम हर तरीके से तैयार हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply