HARYANA NEWS: ‘क्या कांग्रेस कोर्ट के आदेशों को नहीं मानती’ अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा तंज

अंबाला: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अनिल विज ने कोरोना को लेकर बैठक कर रहे है। बैठक में अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा की स्थिति का मुआयना किया है। अनिल विज ने कहा कि जो भी खांसी जुखाम के मामले आ रहे है उनका टेस्ट करवाया जा रहा है
अनिल विज ने कहा कि 100 से ज्यादा लोगो वाली जगह पर मास्क लगाना जरूरी है। जितने भी मामले है उनमें से कोई भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं है। पहली डोज हम 100% लगा चुके है। बूस्टर डोज के लिए हम लोगो को प्रेरित कर रहे है जिसको लेकर सभी सीएमओ की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो से सावधानी बरतने की अपील की।
राहुल गांधी को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस कोर्ट के आदेशों की अवेहलना कर रही है। ये फैसला कोर्ट का है बीजेपी का नहीं है। क्या कांग्रेस कोर्ट के आदेशों को नहीं मानती। बता दें कि मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख यानी 13 अप्रैल तक राहुल गांधी की जमानत बढ़ा दी है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उनकी जमानत पर उसी दिन यानि 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। वहीं राहुल गांधी को 2 साल की सजा को भी चुनौती दी गई है। इस मामले पर 3 मई को सुनवाई होगी।
Leave a Reply