हरदोई में बारातियों से भरी कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, 5 लोगों की मौत और 6 घायल

UP Accident: शादी वाला घर था, खुशी का माहौल था। लेकिन फिर एक हादसा हुआ और खुशियां मातम में बदल गईं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में 5लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, इस हादसे में 6लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा : 5की मौत, 6घायल
हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5लोगों की जान चली गई और 6लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से वापस लौट रही कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में मौके पर ही 5लोगों की मौत हो गई, जबकि 6लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी से लौट रही थी कार
मामला मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास एक भीषण हादसा हुआ। पाली के पटियानीम गांव से बारात कुसुमा गांव गई थी, जहां से वापस लौटते समय आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए और कुछ लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरेत एक्शन लिया
पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को कार से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद जितेंद्र, सिद्धार्थ, रामू, आकाश और जौहरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि 6 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Leave a Reply