Gaza Strip Church Attacked: गाजा पट्टी के अस्पताल के बाद अब चर्च पर हमले का कौन हैं जिम्मेदार? कई लोगों की मौत की आंशका

Gaza Strip Church Attacked: गाजा पट्टी के अस्पताल पर दागा गया रॉकेट का अभी तक कोई जिम्मादार नहीं मिला है। लेकिन, इस बीच इजरायल पर एक और मिसाइल छोड़ने का आरोप लग गया है। साथ ही इस आरोप में कहा जा रहा है कि इसमें कई मासूम लोगों की मौत की आंशका है। बता दें कि देर रात को गाजा के एक चर्च पर हमला किया गया। जिसमें कई लोगों की मौत की आंशका जताई जा रही है। अब अस्पताल के जैसे की उस पर सवाल उठ रहे है इस चर्च पर हमला किसने किया है।
अस्पताल के बाद चर्च के हमले का कौन जिम्मेदार?
इस चर्च पर हमले को लेकर हमास का कहना है कि चर्च पर हमला इजरायल ने करवाया है। हमास के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में एक चर्च में शरण लेने वाले कई लोग गुरूवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रीक ऑर्थोंडॉक्स चर्च के परिसर में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई है। साथ ही कई घायल हुए है।
हमले में कई लोगों की मौत की आंशका
जानकारी के अनुसार, हमले के दौरान चर्च में काफी लोग मौजूद थे। फिलीस्तीन इलाके में संघर्ष छिड़ने के बाद के कई निवासियों ने चर्च मे शरण ली थी। ऐसा लग रहा है कि जैसे यह हमला धार्मिक स्थल के नजदीक जाकर किया गया हो। वहीं इजरायल सेना ने इसको लेकर कहा कि वह कथित हमले की जांच कर रही है।
अब तक जंग में 5 हजार के करीब लोगों की मौत
इससे पहले भी गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हमला किया गय़ा था जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रहे थे। हमास और फिलीस्तीन कह रहा था कि य़ह हमला इजरायल की और से किया गया है। तो वहीं दूसरी और इजरायल इसको लेकर कह रहा था कि यह हमला हमारी और से नहीं की है। बता दें कि हमास और इजरायल के युद्ध को आज 14वां दिन है और लगातार दोनों की और से हवाई हमले किए जा रहे है। इस हमले में करीबन 5 हजार के लोगों की मौत हो गई है।
Leave a Reply