Gujarat suicide: सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने किया सामूहिक सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

Gujarat suicide: गुजरात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां क ही परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से जाचं कर रही है।
सूरत में 7 लोगों ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, सूरत के अडाजण इलाके में एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर पीकर आत्महत्या कर ली।जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह घटना अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। परिवार फर्नीचर कारोबार से जुड़ा है। हालांकि, पूरे परिवार ने यह कदम किस कारण से उठाया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।
पत्नी और 3 बच्चों को जहर देकर फांसी पर झूला पिता
पुलिस के मुताबिक,अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में एक 7 सदस्यों का परिवार रहता था। लेकिन आज सभी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मनीष नाम के युवक ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी और 3 बच्चों को जहर दिया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मनीष, उनकी पत्नी रीता, पिता कानू, माता शोभा और 3 बच्चे- दिशा, काव्या और कुशल के तौर पर हुई है।
Leave a Reply