गुजरात में बिजली गिरने से 20 की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
अहमदाबाद: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। साथ ही बारिश का प्रकोप झेल रहे है। इस बीच खबर सामने आई है कि गुजरात में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है। साथ ही शोक भी व्यक्त किया है।
बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, गुजरात के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है। साथ ही राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने भी बताया कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों से अब तक बारिश से संबंधित कुल 20 मौतें हुई हैं।
अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा,कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply