अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 28 घंटे बाद मिला Black Box, अब सुलझेगी हादसे की गुत्थी
Ahmedabad-London Air India Plane Crash, Black Box: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया का विमान हादसा भारत के विमानन इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक हैं। टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान क्रैश हुआ और मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। जिस वजह से इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत हॉस्टल के 24 लोग शामिल हैं। वहीं, अब हादसे के 28 घंटे बाद यानी 13 जून को विमान ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। जिससे इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने की उम्मीद बढ़ गई है।
ब्लैक बॉक्स की बरामदगी
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 13 जून को बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR), जिसे ब्लैक बॉक्स कहते है, बरामद किए। जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा 'यह जांच में एक अहम कदम है, जो हादसे के कारणों को समझने में मदद करेगा।'
बता दें, ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद उसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भारत और अमेरिका की प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। मालूम हो कि FDR यानी ब्लैक बॉक्स विमान की गति, ऊंचाई, इंजन प्रदर्शन, और नियंत्रण इनपुट जैसी तकनीकी जानकारी रिकॉर्ड करता है। जबकि CVR कॉकपिट में पायलटों की बातचीत और यांत्रिक ध्वनियों को कैप्चर करता है।
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर सख्त दिशानिर्देश
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े के लिए सख्त सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए है। इस दिशानिर्देश के तहत हर उड़ान से पहले टेकऑफ मापदंडों की जांच, उड़ान नियंत्रण प्रणालियों का निरीक्षण और दो सप्ताह के भीतर इंजन की पावर एश्योरेंस जांच शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply