G-20 की बैठक के चलते हरियाणा की ओर जाने वाली 104 ट्रेन रद्द, जानें कौन से रूट होंगे प्रभावित

Trains Cancelled in Haryana: इस साल भारत की ओर से जी 20 सम्मेलन की मेजबानी की जा रही हैं। इसके लिए दिल्ली पूरी तरह दुल्हन की तरह सज चुकी हैं। जी 20 की बैठक को लेकर कई रुटों को बंद करने का फैसला किया गया। साथ ही, 300 ट्रेन रद्द की गई हैं। लेकिन अब हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर हैं। 8 से 11 सितंबर तक उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। क्योंकि राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने वाली जी 20 की बैठक से पहले चौथी शेरपा सोमवार से हरियाणा के नूंह जिले में होने वाली हैं। बैठक के दौरान एजेंडे का ड्राफ्ट फाइनल किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने जी-20 बैठक के चलते 8 से 11सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन 115 ट्रेनों में से 104 ट्रेनें हरियाणा से होकर गुजरती है।
80 पैसेंजर और 24एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल
रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उनमें से 35 ट्रेनों का संचालन अब नई दिल्ली स्टेशन की बजाय दूसरी स्टेशन से होगा। हरियाणा से गुजरने वाली जिन 104 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें से 24 एक्सप्रेस और 80 पैसेंजर ट्रेनें हैं।
इन रुटों पर ट्रेन रहेगी प्रभावित
पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद को जाने वाली 43ईएमयू ट्रेनें 8से 10 सितंबर तक बंद रहने वाली हैं। इसके अलावा आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 9, 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से बनकर चलेगी और यहीं इसका आखिरी स्टेशन होगा।
चंडीगढ़ को जाने वाली ट्रेन का संचालन बादली स्टेशन से होगा
दरअसल, नई दिल्ली-चंडीगढ़ रुट पर जाने वाली 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली के बजाए बादली स्टेशन से किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से चलेगी। वहीं 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को और 5 एक्सप्रेस ट्रेनें 9 और 10सितंबर को रद्द रहेगी। जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
नई दिल्ली से गुरुग्राम-रेवाड़ी जाने वाले 8 ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली से चलकर गुरुग्राम से रेवाड़ी को जाने वाली 6 ट्रेनें 9 सितंबर को और 8 पैसेंजर ट्रेनें 10 सितंबर को रद्द रहेंगी। वहीं 11 सितंबर को 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहने वाली हैं। इसके अलावा नई दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अप-डाउन 8,9 सितंबर को हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 9, 10 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9,10 सितंबर को कैंसिल रहने वाली हैं।
नई दिल्ली से बहादुरगढ़ जाने वाली 20 ट्रेन रद्द
नई दिल्ली से चलकर बहादुरगढ़ और रोहतक जाने वाली 20 ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगी। इनमें 14 एक्सप्रेस ट्रेनें और 6 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों में किसान, सरबत दा भला एक्सप्रेस,श्रीगंगानगर इंटरसिटी, जींद-दिल्ली मेमू ट्रेनें हैं। इसके अलावा जींद पैसेंजर, नरवाना, जाखल, हिसार एक्सप्रेस, जींद ईएमयू, ट्रेनें सिर्फ शकूरबस्ती तक ही जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply