‘भैया हमने आपको वोट दिया था...’,MP सीएम नहीं बनने पर फफफ-फफक रोई लाडली बहनें, पूर्व सीएम भी हुए भावुक

Shivraj chouhan:मध्य प्रदेश में नए सीएम के पद पर मोहन यादव को बैठ दिया गया है। कल यानी 13 दिसंबर को उनकी ताजपोशी की जाएंगी। इस ताजपोशी में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक होते हुए नजर आ रहे है। साथ ही उनके गले कुछ महिलाएं भी रो रही है।
फफफ-फफक कर रोने लगी लाडली बहनें
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवाराज चौहान ने अपने इस्तीफा आलाकमान को सौंप दिया है। लेकिन जैसे ही इस इस्तीफे की बात लाडली बहनों को पता चली। उन्होंने शिवराज से मुलाकात की और जोर-जोर से रोने लगी। ये देखकर शिवराज चौहान भी भावुक हो गए। इस दौरान महिलाएं कहती नजर आ रही है कि भाई वोट आपको दिया था। यानी महिलाएं शिवराज चौहान के सीएम ना बनने पर रो रही है और कह रही है उन्होंने वोट आपको दिया था ताकि आप सीएम बन जाओ।
एमपी में बीजेपी की प्रचंड बहुमत
शिवराज चौहान की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह फफफ-फफक कर रो रही है। वहीं पूर्व सीएम महिलाओं को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश की। बता दें कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है।
बीजेपी पार्टी ने विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम घोषित किया था। वहीं सूबे के दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ाको बना गया है। साथ ही बीजेपी ने नरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का स्पीकर बनाने का ऐलान किया है।
Leave a Reply