रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर 'धुरंधर' का टीजर हुआ लॉन्च, पहली झलक देख फैंस हुए क्रेजी

Dhurandhar First Look: आज 6 जुलाई है और ये दिन कुछ खास हैं क्योंकि आज बॉलीवुड के एनर्जी डायनमो रणवीर सिंह 40वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर उनकी नई फिल्म 'धुरंधर' का टीजर रिलीज हुआ और इंटरनेट पर तूफान ला दिया। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर के साथ आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। टीजर की शुरुआत रणवीर के पीछे से एक शक्तिशाली शॉट के साथ होती है, जिसमें उनका दमदार अवतार दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। माधवन की गूंजती आवाज, जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, और स्टंट्स से भरा यह टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। पंजाबी बैकग्राउंड म्यूजिक इसकी भव्यता को और बढ़ाता है, जो फैंस को पहले ही दीवाना बना चुका है।
सनी देओल की चौंकाने वाली एंट्री
'धुरंधर' में रणवीर सिंह का लुक उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाता है। एक जासूस की भूमिका में रणवीर का एक्शन और स्टाइल दर्शकों को हैरान कर रहा है। टीजर में उनका डायलॉग, "मैं घायल हूं इसलिए घातक हूं," सनी देओल के आइकॉनिक अंदाज को ताजा करता है। सनी देओल की नॉन एक्सपेक्टेड मौजूदगी ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है। अन्य सितारों, जैसे माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, और संजय दत्त के लुक को भी खूब सराहना मिल रही है। यह टीजर एक्शन और ड्रामे का ऐसा परफेक्ट कॉम्बो है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने का वादा करता है।
5दिसंबर को रिलीज होगी 'धुरंधर'
'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 1970 के दशक से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी को भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर पेश करेगी। आदित्य धर के कुशल निर्देशन और इस तारकीय कास्ट के साथ 'धुरंधर' एक ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है। टीजर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से साफ है कि यह फिल्म साल की सबसे चर्चित रिलीज में से एक होगी। रणवीर और उनकी स्टार-स्टडेड टीम के इस धमाके का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
Leave a Reply