‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नया तड़का, 17 साल में पहली बार गोकुलधाम सोसाइटी में हुई नई फैमिली की धमाकेदार एंट्री

TMKOC New Family Entry:तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17साल से टीवी की दुनिया में धमाल मचाता आ रहा है, और अब मेकर्स ने शो को और मजेदार करने के लिए एक नया ट्विस्ट ड्रॉप किया है। गोकुलधाम सोसाइटी, जहां अलग-अलग तरह के परिवार मिलकर हंसी-मजाक का तड़का लगाते हैं। वही जिसे हम "Mini India" के नाम से जानते है, अब एक नई फैमिली के साथ और वाइरल होने को तैयार है। 17 साल में पहली बार कोई नया परिवार शो का परमानेंट हिस्सा बन रहा है। सॉरी, दयाबेन फैंस, ये उनकी वापसी नहीं है, न ही पोपटलाल की शादी का बैंड बजा है। मेकर्स ने टीआरपी को हाई करने के लिए चार नए किरदारों को लॉन्च किया है, जो गोकुलधाम में चार गुना धमाल मचाने वाले हैं।
मिलिए बिंजोला फैमिली से
शो में नई एंट्री है रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला की, जो एक साड़ी बिजनेसमैन हैं और उनका साड़ी कलेक्शन तो बस लेवल ही लेवल है। उनकी वाइफ रूपवती एक सोशल मीडिया क्वीन हैं, जो हर ट्रेंड को फॉलो करती हैं और सेल्फी गेम में टॉप पर हैं। इस फैमिली के चार मेंबर्स शो में नया फ्लेवर ऐड करने वाले हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस नई गैंग के साथ एक फोटो शेयर की और फैंस से ढेर सारा प्यार मांगा। ये नया ट्विस्ट शो को नेक्स्ट लेवल ले जाने की प्लानिंग का हिस्सा है, लेकिन क्या ये गोकुलधाम की पुरानी वाइब्स को मैच कर पाएगा?
फैंस का मिक्स्ड रिएक्शन
नई फैमिली की एंट्री ने जहां कुछ फैंस को एक्साइटेड किया, वहीं OG दयाबेन फैंस का दिल अभी भी टूटा हुआ है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जैसे, “दयाबेन को लाओ, ये क्या नया ड्रामा है?” और “जेठालाल-बबिता की केमिस्ट्री अब फीकी पड़ेगी।” कुछ यूजर्स को लगता है कि नई कहानी जेठालाल के रोल को साइडलाइन कर देगी। दिशा वकानी यानी दयाबेन की गैरमौजूदगी शो में अभी भी एक बड़ा गैप छोड़ रही है। अब देखना ये है कि क्या बिंजोला फैमिली फैंस का दिल जीत पाएगी या दयाबेन की वापसी का इंतजार और लंबा होगा।
Leave a Reply