IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ को झटका, विकेटटेकर गेंदबाज फिर से हुआ चोटिल

Big Blow For Lucknow SuperGaints:आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स सोमवार यानी 24मार्च को अपने अभियान का आगाज करेगी। यह मैच विशाखापटनम में खेला जाएगा लेकिन, उससे पहले ही लखनऊ को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज फिर से चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद लखनऊ की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
दरअसल टीम के तेज गेंदबाज मंयक यादव फिर से चोटिल हो गए हैं। पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया में मयंक यादव को फिर से पैर में चोट लग गई है। जिससे लखनऊ की दिक्कत बढ़ने वाली है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई है कि वह IPL 2025के अंतिम चरण में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जस्टिन लैंगर ने क्या कहा ?
जस्टिस लैंगर ने विशाशापत्तनम में मैच से पहले कहा कि उन्हें पता है कि टीम के चार गेंदबाज पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट है, तेज गेंदबाजी आमतौर पर आपको कुछ सिरदर्द देती है लेकिन, आपको बस इसके लिए तैयार रहना होता है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपने सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने चार स्टार तेज गेंदबाजों - मयंक यादव, मोहसिन खान, अवेश खान और आकाश दीप के बिना उतर रही है। ये सभी खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं।
मंयक ने की थी धारदार गेंदबाजी
दिल्ली के तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले साल एलएसजी से जुड़े थे। उन्होंने IPL 2024में अपने पहले दो IPL मैचों में 150किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के बाद चर्चा में आए थे। वह अपने पहले 2मैचों में शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद से ही वह चोटों से जूझ रहे हैं और उनकी वापसी में लगातार देरी हो रही है। मयंक की तरह मोहसिन को भी एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, लेकिन वह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
Leave a Reply