यूनिफार्म सिविल कोड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान आया सामने
 
                
	सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई हैं, केंद्र सरकार और विपक्षी पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में विराजमान भारतीय जनता पार्टी इस समय लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हर तरीके के दांव पेच अपनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर एक ग़रीब के सर पर छत हो,  इसके लिए हमारी सरकार योजनाएं बना रही है। 
	बोले ब्रजेश पाठक
	उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज हमारा प्रयागराज में बहुत बड़ा कार्यक्रम है और हमारी कोशिश रहेगी कि माफियाओं के कब्ज़े में जो भूमि है उस पर मकान बनाकर लोगों को आवास दिए जाएं। इस दौरान उन्होंने UCC पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड ज़रूरी है और सभी लोगों को इसको मानना चाहिए। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं शायद उन को यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में पता नहीं है। 
	क्या है यूनिफार्म सिविल कोड
	यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम से है। दूसरे शब्दों में कहें तो समान नागरिक संहिता का मतलब है कि पूरे देश के लिए एक समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायों के लिए विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम एक ही होंगे। संविधान के अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने की बात कही गई है। अनुच्छेद-44 संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल है। इस अनुच्छेद का उद्देश्य संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के सिद्धांत का पालन करना है। बता दें, कि भारत में सभी नागरिकों के लिए एक समान आपराधिक संहिता है लेकिन समान नागरिक कानून नहीं है।
                
                
                
                दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
Leave a Reply