Delhi News: ऑटो चालक ने पेश की मिसाल, कर दिया ये बड़ा काम

नई दिल्ली: भारत देश में ईमानदारी से काम करना सुना तो होगा लेकिन उसपे अमल करना बहुत मुश्किल हो जाता है इंसान के अन्दर का कही न कही लालच उसका ईमान डगमगा देता है। लेकिन देश की राजधानी के अंदर एक ऐसा ऑटो वाला है। जो की पूरी ईमानदारी के साथ अपना ऑटो चलता है और सवारी के समान की भी जिम्मेदारी उठता है।
दिल्ली के ऑटो वाली की जिसमें हाल में ही एक सवारी का लाखों रुपए का कीमती सामान उसको वापस लौट कर एक ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस ऑटो वाले ने एक छात्र को अपने ऑटो में हौज खास बिठाया और उसे दिल्ली के शंकर विहार में छोड़ दिया। लेकिन उसे छात्र के पास एक बैग था जिसके लाखों रुपए का टैबलेट और लैपटॉप जैसा कीमती सामान था और वह छात्र अपने घर पर उतरने के बाद वह सामान को ऑटो में ही भूल गई और उसके बाद वह ऑटो वाला अगली सवारी के लिए आगे निकल गया लेकिन जब उसने अपने पीछे देखा तो उसने पाया कि उसकी ऑटो के पीछे एक बैग पड़ा है।
ऑटो वाले ने दिलाया विश्वास
वह फिर वापस लौटा तो वहां पर वह छात्र नहीं थी आसपास पता करने पर भी उसे कुछ पता नहीं लगा। तो वह उसको अपने साथ ले गया,लेकिन जब दो दिन बाद उसे छात्र ने उसे ऑटो वाले का पता लगाकर उसे कॉल किया। तो उसे ऑटो वाले ने उसे छात्र को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह सामान मेरे पास बिलकुल सुरक्षित है आप मुझे अपना एड्रेस बता दीजिए और मैं आपको यह सामान आपको लौटा देता हूं, और कुछ समय बाद वह ऑटो वाला उनके घर पर पहुंचा।
छात्र को लौटा दिया समान
घर पहुंचकर ऑटो वाले ने पूरा सामान छात्र और उसका परिवार को दे दिया। समान मिलते ही खुशी से पहले नहीं समा रहा था। उन्होंने ऑटो वाले को सम्मान के रूप में दो हजार रुपए भी दिए और उनकी खूब सराहना की। ऑटो वाले की ईमानदारी को देखते हुए यह कहा जा सकता की देश के अंदर ऐसे लोग भी है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते हैं।
Leave a Reply