Bobby Deol Comeback: ऐनिमल ने बदली बॉबी देओल की जिंदगी, रातों रात बना दिया सुपरस्टार
Bobby Deol Comeback : 1 दिसंबर को रीलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म ने अब तक 400 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है। इस फिल्म में जितनी तारीफ रणबीर कपूर के दमदार एक्टिंग की हो रही है उतनी ही तारीफ फिल्म में बॉबी देओल के एक्टिंग की भी हो रही। लोग बॉबी देओल के स्वैग और निगेटिव रोल के कायल हो गए हैं। लोग हर तरफ यही कह रहे हैं कि कमबैक हो तो बॉबी देओल जैसा। बॉबी देओल का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं रहा।
5 साल नहीं मिली फिल्में
उनका फिल्मी सफर भी चढ़ते और ढलते सुरज की तरह रहा। डेब्यू के बाद साल 2002 तक बॉबी देओल का फिल्म चढ़ते सूरज की तरह तरक्की की ऊंचाई छू ही रहा था कि साल 2004 में फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी और उनका करियर ग्राफ ढलते सूरज की तरह गिरता गया। साल 2013 तक उनकी झोली में लगातार फ्लॉप फिल्में गिरती रहीं। फिर ऐसा भी फेज आया, जब वो लगभग 5 साल तक बिना काम के रहे।
आश्रम ने पलटी किस्मत
साल 2017 में सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बॉबी ने वापसी की थी लेकिन उस फिल्म में भी बॉबी का ज्यादा जादू नहीं चल सका। लेकिन साल 2020 में बॉबी की किस्मत पलटी प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम आई जिसमें बॉबी ने नेगेटिव किरदार बाबा निराला का किरदार निभायाऔर बॉबी देओल के करियर को नया शेप दिया। अब एक्टर एनिमल में अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। एनिमल को मिल रहे रिस्पॉन्स से एक्टर में खुशी का ठिकाना नहीं हैं। फैंस के साथ-साथ उनके पिता धर्मेंद्र और कई सेलेब्स भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म ने बॉबी देओल को एक सुपरस्टार बना दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply