‘पप्पू बेचारा बल्ले को गिटार समझ रहा…’, BJP ने पोस्टर जारी कर INDIA गठबंधन पर कसा तंज

Bjp: लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। इस बीच इंडिया गठबंधन को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने सभी पार्टियों पर तंज कसा है। साथ ही बीजेपी ने सभी के क्रिकेट वाले पोस्टर साझा किए है। अलग-अलग पोस्टर में बीजेपी ने अलग-अलग लाइन लिखी है। इन पोस्टर में सबसे पहले राहुल गांधी को निशाना बनाया है। बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता पिच पर खड़े हैं, हाथों में बल्ला है और बल्ले को गिटार की तरह पकड़ रखे हैं। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बारे में लिखा कि पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार! I.N.D.I. Alliance फिर हारने को तैयार।
‘केजरीवाल लपकने की जगह फेंकता लगातार…’
इनके अलावा इंडिया गठबंधन के और भी नेताओं के इसी तरह के पोस्टर रिलीज किए हैं। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल है। अरविंद केजरीवाल का पोस्टर में वह ग्राउंड में जश्न मनाते दिखाया गया है और पोस्टर का कैप्शन दिया है, “केजरीवाल लपकने की जगह फेंकता लगातार, इंडिया अलायंस हारने को तैयार।”
पंजाब के सीएम को भी पोस्टर में उतारा
साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव को विकेट कीपर और उद्धव ठाकरे को बल्लेबाजी करते दिखाया गया है। उद्धव ठाकरे के पोस्टर पर कैप्शन है, “अपनी ही गुगली का उद्धव हुआ शिकार।” वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पोस्टर का कैप्शन बीजेपी ने, “पॉलिटिकल पिच को भगवंत समझ बैठा बार” दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विकेट के साथ आपस में लड़ते दिखाया गया है और पोस्टर पर लिखा है, “प्लेयर्स के बीच आपस में खिंची तलवार।”
Leave a Reply