BIHAR: चंपारण में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर
Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहींआधा दर्जन की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए है। वहीं घायलों को भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के तुरकौलिया (Turkauliya)औरपहाड़पुर (Pahadpur) थानाक्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन लोगों को गंभीर स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, अस्पताल से रामेश्वर के अन्य साथी लक्ष्मीपुर निवासी विनोद पासवान, अशोक पासवान व छोटू कुमार को तबीयत बिगड़ने पर मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं, पहाड़पुर के मुशहर टोली निवासी भुटन मांझी की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई। उसके शव को आनन-फानन में जला दिया गया। इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से बीमार आधा दर्जन से अधिक लोगों की चिकित्सा गंभीर हालत में जिले के निजी अस्पतालों में चल रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply