IPL में भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। इस मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का 150वां मैच खेल कर अपनेनाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। भारत की तरफ भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्याद मैच खेलने का रिकॉर्ड महेद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अबतक 238 मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का नाम 23वें नंबर पर दर्ज है। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों में उनका नंबर 18वें स्थान पर हैं। आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके है। भुवी ने अपने आईपीएल के करियर में 156 विकेट के साथ भुवी लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम दर्ज है। उन्होंने 137 मैच खेले है। साथ ही 136 विकेट अपने नाम किए है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं। बुमराह ने 120 मैचों में 145 विकेट झटके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply